ETV Bharat / state

कांगड़ा में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 2 मरीज हुए स्वस्थ

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:49 PM IST

कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और दो मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस के 12 नए मामलों में तीन सैन्य जवान, एक पैरा मिल्ट्री जवान, परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में तैनात सरकारी कर्मचारी सहित विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल हैं.

tanda medical college
टांडा मेडिकल कॉलेज

धर्मशाला: कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और दो मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल कांगड़ा में अब तक 370 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 63 लोगों का अभी इलाज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के 12 नए मामलों में तीन सैन्य जवान, एक पैरा मिल्ट्री जवान, परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में तैनात सरकारी कर्मचारी सहित विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल हैं.

वहीं, गुरुवार को मलेशिया से लौटे चढियार के 33 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से टैक्सी से लौटा पालमपुर के 47 वर्षीय शख्स, सउदी अरबिया से लौटा रोपा सुखराला का 25 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटे भनखड़ड उत्तराला के 49 वर्षीय व्यक्ति, नोएडा से लौटी घुरकड़ी की 25 वर्षीय युवती, परौर संस्थागत क्वारंटाइन में तैनात पालमपुर के न्यूगल कैफे से संबंधित 46 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, दिल्ली से लौटे टिकरी जयसिंहपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों को बैजनाथ डाढ़ कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है.

इसके अतिरिक्त कांगड़ा कुल्थी के 38 वर्षीय पैरा मिल्ट्री जवान जो कि 16 जुलाई को चंडीगढ़ से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं, इन्हें डाढ़ कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. गुगलाड़ा ज्वाली के 46 वर्षीय सैन्य जवान जो कि कर्नाटक के बिदर से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

ज्वाली सनकेहड़ के 28 वर्षीय सैन्य जवान जो कि लेह से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों सैन्य जवानों को मिल्ट्री अस्पताल पठानकोट शिफ्ट किया गया है. जबकि श्रीनगर से लौटे कांगड़ा भडियाड़ा के 37 वर्षीय सैन्य जवान जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें मिल्ट्री अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है.

इसके अलावा अंब पठियार तहसील ज्वालामुखी के 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि टांडा के सरी वार्ड में दाखिल हैं, वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. उधर जिला में गुरुवार को दो मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें कैहरियां के 28 वर्षीय युवक जो कि डाढ़ में भर्ती थे, जबकि छत्तड़ी सियूंह के 70 वर्षीय बुजुर्ग जो कि धर्मशाला में दाखिल थे. इन दोनों मरीजों को सात दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है.

पढ़ें: CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

धर्मशाला: कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और दो मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल कांगड़ा में अब तक 370 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 63 लोगों का अभी इलाज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के 12 नए मामलों में तीन सैन्य जवान, एक पैरा मिल्ट्री जवान, परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में तैनात सरकारी कर्मचारी सहित विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल हैं.

वहीं, गुरुवार को मलेशिया से लौटे चढियार के 33 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से टैक्सी से लौटा पालमपुर के 47 वर्षीय शख्स, सउदी अरबिया से लौटा रोपा सुखराला का 25 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटे भनखड़ड उत्तराला के 49 वर्षीय व्यक्ति, नोएडा से लौटी घुरकड़ी की 25 वर्षीय युवती, परौर संस्थागत क्वारंटाइन में तैनात पालमपुर के न्यूगल कैफे से संबंधित 46 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, दिल्ली से लौटे टिकरी जयसिंहपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी कोरोना संक्रमितों को बैजनाथ डाढ़ कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है.

इसके अतिरिक्त कांगड़ा कुल्थी के 38 वर्षीय पैरा मिल्ट्री जवान जो कि 16 जुलाई को चंडीगढ़ से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं, इन्हें डाढ़ कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है. गुगलाड़ा ज्वाली के 46 वर्षीय सैन्य जवान जो कि कर्नाटक के बिदर से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

ज्वाली सनकेहड़ के 28 वर्षीय सैन्य जवान जो कि लेह से लौटे हैं, वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों सैन्य जवानों को मिल्ट्री अस्पताल पठानकोट शिफ्ट किया गया है. जबकि श्रीनगर से लौटे कांगड़ा भडियाड़ा के 37 वर्षीय सैन्य जवान जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें मिल्ट्री अस्पताल योल शिफ्ट किया गया है.

इसके अलावा अंब पठियार तहसील ज्वालामुखी के 52 वर्षीय व्यक्ति जो कि टांडा के सरी वार्ड में दाखिल हैं, वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. उधर जिला में गुरुवार को दो मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें कैहरियां के 28 वर्षीय युवक जो कि डाढ़ में भर्ती थे, जबकि छत्तड़ी सियूंह के 70 वर्षीय बुजुर्ग जो कि धर्मशाला में दाखिल थे. इन दोनों मरीजों को सात दिन के होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है.

पढ़ें: CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.