ETV Bharat / state

कांगड़ा में सेना के 9 जवान सहित 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 13 लोग हुए ठीक

कांगड़ा जिले में शुक्रवार को 12 कोरोना मामले सामने आए. इनमे 9 सेना के जवान शामिल है. वहीं, 13 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया. जिन्हें घर भेज दिया गया.

9 Army menl in Kangra
13 ठीक होकर गए घर
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:56 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. संक्रमित पाए गए इन मरीजों में 9 सेना के जवान शामिल हैं. यह सभी हाल ही में देश के अलग अलग राज्यों से कांगड़ा आए थे.

वहीं, 13 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित के सामने आए, जबकि 13 मरीज स्वस्थ हुए. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में सेना के जवान देहरा के लग दाधू निवासी जोकि दिल्ली से आए थे, जवाली के छबुआं जोकि नागालैंड से आए थे, भोपाल से आए फतेहपुर के गनौर गांव निवासी और भरमाड़ के भगवाल गांव से सबंधित जोकि रुड़की से आए थे.

इसी तरह सेना में तैनात फतेहपुर के भाब गांव से सबंधित दिल्ली से आए थे, पालमपुर के बोधल गांव तथा कमलेहड़ गांव निवासी जो दिल्ली से आए थे, जवाली के जरोट गांव निवासी यह भी दिल्ली से आए थे. नगरोटा बगवां के कलेड से सबंधित सेना के जवान जो महाराष्ट्र के अहमदनगर से आए थे, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं नगरोटा बगवां के पटियालकर (धलूं) निवासी 27 वर्षीय युवक जो गुरुग्राम से आया था, फतेहपुर के बतराहन गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति जोकि लुधियाणा से आया था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि परागपुर के बन्नी गांव से सबंध रखने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, कोरोना संक्रमित पाया गया. इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया.

शुक्रवार को जिले में 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए. इनमें आर्मी अस्पताल योल में ही भर्ती 8 व्यक्ति स्वस्थ हुए. इसके अलावा अंब पठियार की 22 वर्षीय युवती, जमानाबाद का 36 वर्षीय व्यक्ति, दरंग भवारना का 31 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 25 वर्षीय युवती और 7 वर्ष की बच्ची भी स्वस्थ हुई.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. संक्रमित पाए गए इन मरीजों में 9 सेना के जवान शामिल हैं. यह सभी हाल ही में देश के अलग अलग राज्यों से कांगड़ा आए थे.

वहीं, 13 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित के सामने आए, जबकि 13 मरीज स्वस्थ हुए. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में सेना के जवान देहरा के लग दाधू निवासी जोकि दिल्ली से आए थे, जवाली के छबुआं जोकि नागालैंड से आए थे, भोपाल से आए फतेहपुर के गनौर गांव निवासी और भरमाड़ के भगवाल गांव से सबंधित जोकि रुड़की से आए थे.

इसी तरह सेना में तैनात फतेहपुर के भाब गांव से सबंधित दिल्ली से आए थे, पालमपुर के बोधल गांव तथा कमलेहड़ गांव निवासी जो दिल्ली से आए थे, जवाली के जरोट गांव निवासी यह भी दिल्ली से आए थे. नगरोटा बगवां के कलेड से सबंधित सेना के जवान जो महाराष्ट्र के अहमदनगर से आए थे, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं नगरोटा बगवां के पटियालकर (धलूं) निवासी 27 वर्षीय युवक जो गुरुग्राम से आया था, फतेहपुर के बतराहन गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति जोकि लुधियाणा से आया था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि परागपुर के बन्नी गांव से सबंध रखने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, कोरोना संक्रमित पाया गया. इन सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया.

शुक्रवार को जिले में 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए. इनमें आर्मी अस्पताल योल में ही भर्ती 8 व्यक्ति स्वस्थ हुए. इसके अलावा अंब पठियार की 22 वर्षीय युवती, जमानाबाद का 36 वर्षीय व्यक्ति, दरंग भवारना का 31 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 25 वर्षीय युवती और 7 वर्ष की बच्ची भी स्वस्थ हुई.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.