हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 हमीरपुर बस स्टैंड के पीछे मोहल्ले में एक युवक चोरी का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. युवक रात के समय दरवाजे के लॉक चेक कर रहा था. हालांकि युवक की स्पष्ट तौर पर पहचान इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि इसने मास्क का प्रयोग कर रखा था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी के प्रयास की फुटेज के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है. बताया यह भी जा रहा है कि यहां एक घर से मोबाइल चोरी हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोरी का प्रयास करता युवक
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8 में हमीरपुर बस स्टैंड के पीछे मोहल्ले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक चोरी करने के इरादे से रात के समय कमरों के ताले चेक कर रहा है. इसने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा है. वही लोगों की माने तो इसी वार्ड के एक मकान से मोबाइल चोरी हुआ है. किराए के मकान से मोबाइल चोरी किया गया है.
पुलिस में दर्ज नहीं हुई शिकायत
चोरी के प्रयास की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब लोग सहमे हुए हैं. जाहिर है कि इससे पहले भी नगर परिषद क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. चोरों ने लाखों के गहनों सहित नगदी उड़ा ली थी. हालांकि बताया जा रहा है कि चोरी के प्रयास करते युवक की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई है. वहीं पुलिस की माने तो जैसे ही शिकायत दर्ज होगी मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई लिखित शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है. यदि इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो छानबीन की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर अनुराग ठाकुर ने जताई चिंता, लोगों से सावधानी बरतने की अपील