हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 48वां युवा महोत्सव नाटक संकाय शुक्रवार को हमीरपुर में शुरू हुआ. इस चार दिवसीय युवा महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न नाटकों का कला मंचन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. चार दिवसीय युवा महोत्सव में प्रदेशभर के कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी. सोमवार को इस के समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस युवा महोत्सव में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम किसी टेलेंट हंट से कम नहीं है. हमारे समय में इस तरह नाटकों में भाग लेने वाले लोग आज कला जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.