नादौन: युवा कांग्रेस ने किसान हित में भारत बंद में अपना समर्थन देते हुए मंगलवार को नादौन में रैली निकाली. युवा कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोंटी संधू की अगुवाई में एक रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नादौन बाजार में रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इंद्रपाल चौक पर हुआ रैली का आयोजन
रैली में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. अंत में रैली का समापन इंद्रपाल चौक पर किया गया, जहां पर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के हित में अपनी बात रखी.
कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की मांग की
इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि केंद्र सरकार हठ छोड़कर किसानों की मांग मानें और इन कानूनों को तुरंत रद्द किया जाए. किसान नहीं चाहते जनता को उनकी वजह से कोई परेशानी आए, लेकिन सरकार उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान हित में युवा कांग्रेस अपना समर्थन देती है. इस मौके पर एसडीएम नादौन विजय धीमान डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा अपने पुलिस दलबल के साथ रैली के दौरान मौजूद रहे.