ETV Bharat / state

युवा डॉक्टर ने पेश की मिसाल: शादी स्थगित कर कोरोना मरीजों का कर रहे इलाज - himachal pradesh news

हमीरपुर जिला के एक युवा डॉक्टर ने मिसाल कायम की है. 5 मई को इस युवा डॉक्टर की शादी प्रस्तावित थी, लेकिन 11 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ड्यूटी लगी और डॉक्टर ने एक पल के लिए भी ना सोचा और तुरंत अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए. डॉक्टर चाहते तो शादी का कारण बताकर ड्यूटी से पीछे हट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अपने फर्ज को निभाया.

hamirpur latest news, हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 10, 2020, 4:06 PM IST

हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में जिंदगी थम सी गई है, लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पहले से प्रस्तावित अपने कार्यों को पूरा कर रहे हैं. पहले से तय हो चुकी शादियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की जा रही हैं, लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स देश के लिए अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर मिसाल पेश कर रहे हैं.

हमीरपुर जिला के एक युवा डॉक्टर ने मिसाल कायम की है. 5 मई को इस युवा डॉक्टर की शादी प्रस्तावित थी, लेकिन 11 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ड्यूटी लगी और डॉक्टर ने एक पल के लिए भी ना सोचा और तुरंत अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए. डॉक्टर चाहते तो शादी का कारण बताकर ड्यूटी से पीछे हट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अपने फर्ज को निभाया. शादी के कार्ड तक छप चुके थे सभी रिश्तेदारों को भी निमंत्रण जा चुके थे.

वीडियो.

हमीरपुर जिला के डेरा परोल के रहने वाले सीनियर रेजिडेंट जनरल सर्जरी डॉ. विकास सिंह का परिवार दिल्ली में है और वह हमीरपुर में रहकर सेवाएं दे रहे हैं. चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कुल 6 मरीजों का उपचार अभी तक किया गया है. इन मरीजों का उपचार करने वाली टीम में डॉक्टर विकास शामिल थे अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद डॉक्टर फिर से ड्यूटी पर लौट आए हैं.

डॉ. विकास सिंह का परिवार दिल्ली में वर्तमान समय में मौजूद है. दिल्ली में हालात इन दिनों खराब हैं हजारों कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में घर वालों की भी चिंता है, लेकिन खुद मरीजों के उपचार में जुटे हैं.

डॉक्टर कहते हैं कि उनकी होने वाली पत्नी भी खुद एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि जब घर वालों को पता चला कि उनकी ड्यूटी लगी है तो वह रोए भी. वह खुद दिल्ली में हैं. पहले तो उनको झटका लगा, लेकिन बाद में जो बात होती थी तो वह भी खुशी से बात करते थे कि बेटा लोगों के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 13 एक्टिव केसिज, कुल आंकड़ा 54

हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में जिंदगी थम सी गई है, लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पहले से प्रस्तावित अपने कार्यों को पूरा कर रहे हैं. पहले से तय हो चुकी शादियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की जा रही हैं, लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स देश के लिए अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर मिसाल पेश कर रहे हैं.

हमीरपुर जिला के एक युवा डॉक्टर ने मिसाल कायम की है. 5 मई को इस युवा डॉक्टर की शादी प्रस्तावित थी, लेकिन 11 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ड्यूटी लगी और डॉक्टर ने एक पल के लिए भी ना सोचा और तुरंत अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए. डॉक्टर चाहते तो शादी का कारण बताकर ड्यूटी से पीछे हट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अपने फर्ज को निभाया. शादी के कार्ड तक छप चुके थे सभी रिश्तेदारों को भी निमंत्रण जा चुके थे.

वीडियो.

हमीरपुर जिला के डेरा परोल के रहने वाले सीनियर रेजिडेंट जनरल सर्जरी डॉ. विकास सिंह का परिवार दिल्ली में है और वह हमीरपुर में रहकर सेवाएं दे रहे हैं. चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कुल 6 मरीजों का उपचार अभी तक किया गया है. इन मरीजों का उपचार करने वाली टीम में डॉक्टर विकास शामिल थे अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद डॉक्टर फिर से ड्यूटी पर लौट आए हैं.

डॉ. विकास सिंह का परिवार दिल्ली में वर्तमान समय में मौजूद है. दिल्ली में हालात इन दिनों खराब हैं हजारों कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में घर वालों की भी चिंता है, लेकिन खुद मरीजों के उपचार में जुटे हैं.

डॉक्टर कहते हैं कि उनकी होने वाली पत्नी भी खुद एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि जब घर वालों को पता चला कि उनकी ड्यूटी लगी है तो वह रोए भी. वह खुद दिल्ली में हैं. पहले तो उनको झटका लगा, लेकिन बाद में जो बात होती थी तो वह भी खुशी से बात करते थे कि बेटा लोगों के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 13 एक्टिव केसिज, कुल आंकड़ा 54

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.