हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से जूनियर इंजीनियर, मैकेनिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा के लिए 440 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 201 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया.
शाम के सत्र में 440 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 108 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 332 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए. स्कूल में पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
परीक्षा केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए किए गए पुख्ता प्रबंध
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि परीक्षा केंद्र में कोरोना से बचाव के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे. अभ्यर्थियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसके अलावा सेनिटाइजर लाना भी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी किया गया था. हमीरपुर जिला के साथ ही प्रदेशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में परीक्षा केंद्र में पहले से अधिक सावधानी बरतना जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात