बड़सर: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कोटला में जीआईएस अत्याधुनिक विद्युत सब स्टेशन का कार्य शुरू कर दिया है. ढटवाल क्षेत्र में काफी अरसे से बिजली की बार-बार कट लगना एवं अचानक ही विद्युत सप्लाई बंद होने के चलते क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
132 केवी सब स्टेशन का कार्य शुरू
इसी को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कोटला में 132 केवी अति अत्यंत आधुनिक सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरे जोर शोर से शुरू हो गया है. बता दें कि लंबे समय से सब स्टेशन कोटला में इस समय तक एक ही 33 केवी विद्युत लाइन बड़सर से कोटला आती थी, दूसरी लाइन नहीं होने के चलते आंधी तूफान आ जाने से पूरे का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता था. जिसके चलते सरकारी कार्यालय एवं उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी
जानकारी अधीक्षण अभियंता अरुण शर्मा इलेक्ट्रिसिटी मिशन ने दी. उन्होंने कोटला में पहुंचकर जीआईएस सब स्टेशन के कार्य का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य में लगी कंपनी के इंजीनियरों को कार्य में पारदर्शिता बर्तन के कड़े निर्देश जारी किए.
विद्युत कट से मिलेगी निजात
इस अवसर पर डिजाइन अधीक्षण अभियंता ई एम जी शर्मा, वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता ई विकास समेत कई सदस्य मौजूद रहे. अब कोटला जी आई एस सब स्टेशन का निर्माण होने के बाद विद्युत कट से भी आम जनता को निजात मिलेगी. गौर रहे कि यहां से 33,000 वोल्टेज की 5-6 नई लाइनें शहतलाई, उखली, वरठी आदि स्टेशनों को भी जुड़ेगी.
ये भी पढ़ें: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला को मिलेगी मेजबानी: अरुण धूमल