हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 200 मास्क बना कर लोगों को वितरण करने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान को पंचायत घर मे भेंट किए.
गौरतलब है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में सहायता राशि देकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में लोगों को सुविधाओं देने में सरकार की आर्थिक मदद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग गरीब परिवारों की सहायता के लिए सच्ची समाज सेवा कर रहे हैं.
ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह धमरोल की महिलाओं ने निशुल्क मास्क बना कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं ने स्वयं अपने पैसों से कपड़ा खरीदकर मास्क बनाये हैं और महिलाएं कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में मास्क बनाकर अपना योगदान दे रही हैं.
लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह प्रधान आशा देवी का कहना है कि संकट के समय में सभी नागरिकों को मिलकर आपसी सहयोग से अपनी, अपने परिवार, देश व प्रदेश की रक्षा करनी चाहिए. उनका कहना है कि निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने से मनोशक्ति बढ़ती है.
आशा देवी ने बताया कि उन्होंने खुद गांव-गांव में लोगों के घर-द्वार पर जाकर उन्हें अनेकों बिमारियों से बचने के लिए जागरूक किया है और अभी भी कोरोना वायरस के इस संकट के समय में वह अपने स्तर पर कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगी हुई हैं.
प्रधान आशा देवी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं, उसी तरह हर नागरिक को अपने समाज, प्रदेश और गांव की चिंता करनी चाहिए.