हमीरपुर: भोरंज उपमंडल की जिजवी पंचायत की एक महिला ने मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर को एक ज्ञापन सौंपकर सरकारी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और उसका रास्ता रोकने की शिकायत की है.
महिला का कहना है कि वर्ष 2007 में इस मामले की शिकायत की गई थी. अवैध कब्जों की शिकायत पर 31 अगस्त 2020 को सुनवाई होनी थी, लेकिन एसडीएम ने इस मामले में सुनवाई नहीं की थी. इसके बाद अब कार्रवाई नहीं हो सकी है।महिला ने उपायुक्त हमीरपुर से इस मामले में हस्तक्षेप कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग उठाई है
महिला का कहना है कि पिछले 13 वर्षों से यह विवाद जारी है. जिस वजह से उनका परिवार परेशान हो रहा है. उन्हें आने-जाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, उपायुक्त हमीरपुर ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है उन्होंने महिला को आश्वासन दिया है कि नियमों के अनुसार स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जाएंगे.