मंडी: जिला के पुलिस थाना गोहर के चच्योट क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला को हरियाणा के फतेहाबाद का एक व्यक्ति पांच माह पूर्व जबरदस्ती अपने साथ भगा कर ले गया और महिला के साथ दुराचार किया. जिससे महिला तीन माह की गर्भवती भी है. महिला के पति की शिकायत पर गोहर पुलिस ने महिला को ढूंढने का अभियान शुरू किया था, जिसके तहत गोहर पुलिस की टीम ने महिला को हरियाणा से बरामद कर महिला की शिकायत पर हरियाणा के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Woman harassment case in Mandi) (Mandi woman raped in Haryana )
पुलिस थाना गोहर को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि भूपेंदर कुमार निवासी फतेहाबाद, करीब पांच महीने पहले उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था और इसके साथ जोर जबरदस्ती कर इसके साथ मारपीट करता था. महिला ने कहा है कि वह तीन महीने से गर्भवती है. महिला ने कहा है कि उक्त व्यक्ति उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की भी धमकी देता था.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने घर आने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उसे घर जाने नहीं देता था. पुलिस थाना गोहर की टीम द्वारा महिला को हरियाणा से बरामद करके आरोपी भूपेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 323, 366, 376, 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडी में नाबालिग के साथ रचाई शादी, 8 माह की निकली गर्भवती, मामला दर्ज