हमीरपुर: जिला के ब्राहलड़ी गांव की एक महिला ने डीसी हमीरपुर को अपने जेठ और उसके दो बेटों के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में महिला ने जेठ और उसके बेटों पर शौचालय को तोड़ने का आरोप लगाया है.
महिला के पति की 5 वर्ष पहले ही मौत हो गई है. महिला ने शिकायत पत्र में कहा है कि शौचालय को उसके जेठ ने जबरदस्ती तोड़ दिया है जिस वजह से अब वह और उसकी 15 साल की बेटी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. महिला का कहना है कि इस बारे में उसने पुलिस को भी शिकायत की थी, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. महिला ने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है.
शिवसेना महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पिंकी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मौके पर गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
शिवसेना महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि उन्होंने इस बारे में महिला आयोग को भी शिकायत की थी लेकिन वहां से भी कोई मदद परिवार को नहीं मिली है. वह न्याय की उम्मीद लगाकर डीसी कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि परिवार के साथ कुछ अनहोनी होती है तो वह इसके लिए कोर्ट में जाने से पीछे नहीं हटेंगी.