भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पट्टा क्षेत्र में एक बिहारी मूल की 21 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है, महिला अस्पताल में उपचाराधीन है. परिजनों के समय रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जिससे उसकी जान बच गई.
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे भोटा अस्पताल ले गए. जंहा से डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया. महिला की हालत खबर लिखे जाने तक ठीक बताई गई है.
उधर, थाना प्रभारी भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि महिला द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन का मामला प्रकाश में आया है. महिला हमीरपुर में उपचाराधीन है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर में PDS के तहत बांटा गया 75 करोड़ का राशन
ये भी पढ़े: हमीरपुर में इस योजना के तहत स्थापित होंगे दो समूह, हल्दी व अदरक उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन