ETV Bharat / state

पानी की हो रही बेकद्री ! एक साल बाद भी बोरवेल से टैंक को नहीं जोड़ पाया IPH विभाग - wastage of water in badsar

बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.

पानी की हो रही बेकद्री ! एक साल बाद भी बोरवेल से टैंक को कनेक्ट नहीं कर पाया IPH विभाग
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:33 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के टिहरी गांव में पानी की किल्लत दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. पिछले कई महीनों से बिना मोटर लगाए ही बोरवेल से लगातार पेयजल का फव्वारा फूट रहा है, बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने बोरवेल का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है.

वीडियो.

बता दें कि बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 2018 में विभाग ने बोरवेल खुदवाया था.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बोरवेल से पिछले एक वर्ष से पानी निकल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें: तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही

वहीं, आईपीएच एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि मोटर व पाइपलाइन का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टैंक तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के टिहरी गांव में पानी की किल्लत दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. पिछले कई महीनों से बिना मोटर लगाए ही बोरवेल से लगातार पेयजल का फव्वारा फूट रहा है, बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने बोरवेल का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है.

वीडियो.

बता दें कि बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 2018 में विभाग ने बोरवेल खुदवाया था.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बोरवेल से पिछले एक वर्ष से पानी निकल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें: तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही

वहीं, आईपीएच एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि मोटर व पाइपलाइन का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टैंक तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी.

Intro:उपमंडल बड़सर
एक साल बाद भी बोरवैल से टैंक को कनेक्ट नहीं कर पाया आईपीएच विभाग
रोज़ हजारों लीटर पेयजल हो रहा बर्बाद

पानी की किल्लत दूर करने के लिए लगाया गया बोरवैल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया जा सका है। हालात ये हैं कि इस बोरवैल से पिछले कई महीनों से बिना मोटर लगाए ही लगातार पेयजल का फव्वारा फूट रहा है । लेकिन लगता है आईपीएच विभाग इस बोरवैल का इस्तेमाल करना भूल चुका है।
मामला उपमण्डल बड़सर की सठवीं पँचायत के टिहरी गांव का है। आसपास के गांवों की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 2018 में विभाग द्वारा बोरवैल खुदवाया गया। बोरवैल की खुदाई के बाद पाया गया कि इसमें से बिना मोटर लगाए ही पानी निकल रहा है,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी । अब विभाग को लगभग 500 मीटर दूर ओवरहैड टैंक के लिए पाइपलाइन बिछानी थी लेकिन न जाने क्या कारण रहे कि लाखों रुपयों से खुदवाए गए बोरवैल से निकल रहे पानी को इस्तेमाल में नहीं लाया जा सका।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बोरवैल से पिछले एक वर्ष से निकल रहा पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है। हमारी उम्मीद थी कि मोटर लगाने के बाद पूरे इलाके से पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी। इनका कहना है कि यदि इसका इस्तेमाल ही नहीं किया जाना था तो लगाने का ओचित्य क्या है।
आईपीएच एसडीओ शुशील कुमार के अनुसार मोटर व पाइपलाइन का एस्टीमेट बनाकर शीघ्र ही टैंक तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी।Body:रवि ठाकुर बड़सर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.