हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के टिहरी गांव में पानी की किल्लत दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. पिछले कई महीनों से बिना मोटर लगाए ही बोरवेल से लगातार पेयजल का फव्वारा फूट रहा है, बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने बोरवेल का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है.
बता दें कि बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 2018 में विभाग ने बोरवेल खुदवाया था.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बोरवेल से पिछले एक वर्ष से पानी निकल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.
वहीं, आईपीएच एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि मोटर व पाइपलाइन का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टैंक तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी.