ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन बनने के बाद भोरंज के इस गांव के मुख्य मार्ग सील, निगरानी कमेटी भी हुई सतर्क - हमीरपुर न्यूज

भोरंज की बधानी पंचायत में एक साथ तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने दलालड़ गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.

sealed road
sealed road
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:31 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के पांच किलोमीटर की दूरी पर बधानी पंचायत के वार्ड नंबर-7 के गांव दलालड़ में एक साथ तीन कोरोना मामले आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ऐहतियात को तौर पर गांव से गुजरने वाले बस्सी से अवाहदेवी सड़क मार्ग को भी गांव की सीमाओं तक बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी बगबाड़ा, सधरियाण, मनवी में कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.

डीसी हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद बधानी पंचायत के वार्ड नं. 7 कंटेनमेंट जोन घोषित

बात दें कि इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बधानी पंचायत के वार्ड नंबर सात को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने दी जानकारी

ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम से ही दलालड़ गांव को सील कर दिया है. जिससे बधाणी से बस्सी सड़क मार्ग भी बंद कर दिया गया है. हालांकि बधानी से खड्ड बाजार सड़क मार्ग खुला है और दूसरी तरफ वाहन बैलग से जिजवीं तक आ सकते हैं.

कंटेनमेंट जोन में दलालड़ गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और गांव के मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात है. दूसरी तरफ सड़क पर पत्थर रखकर कर बंद कर दिया गया है. पंचायत द्वारा बनाई कमेटी गांव में पूरी निगरानी रखे हुए है.

भोरंज की उखली पंचायत हुई कंटेनमेंट जोन से बाहर

राहत की बात यह है कि उपमंडल भोरंज की उखली पंचायत के वार्ड नंबर-06 (गांव सनेड़), वार्ड नंबर-07 (गांव फाफन) ऐसे में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद जिसके बाद इन गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

अब इन सभी गांवों में कोरोना संक्रमण के अन्य संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया था. इस अभियान के दौरान और उक्त अवधि में इन गांवों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

हमीरपुर में कोरोना की स्थिति

जिला में एक जुलाई, 2020 दोपहर तक कुल संक्रमित मामले 245 हैं. जिनमें से 144 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, 99 सक्रिय मामले हैं और दो की जान भी जा चुकी है.

पढ़ें: गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के पांच किलोमीटर की दूरी पर बधानी पंचायत के वार्ड नंबर-7 के गांव दलालड़ में एक साथ तीन कोरोना मामले आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

ऐहतियात को तौर पर गांव से गुजरने वाले बस्सी से अवाहदेवी सड़क मार्ग को भी गांव की सीमाओं तक बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी बगबाड़ा, सधरियाण, मनवी में कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं.

डीसी हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद बधानी पंचायत के वार्ड नं. 7 कंटेनमेंट जोन घोषित

बात दें कि इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बधानी पंचायत के वार्ड नंबर सात को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी. इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने दी जानकारी

ग्राम पंचायत बधानी के उपप्रधान विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम से ही दलालड़ गांव को सील कर दिया है. जिससे बधाणी से बस्सी सड़क मार्ग भी बंद कर दिया गया है. हालांकि बधानी से खड्ड बाजार सड़क मार्ग खुला है और दूसरी तरफ वाहन बैलग से जिजवीं तक आ सकते हैं.

कंटेनमेंट जोन में दलालड़ गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और गांव के मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात है. दूसरी तरफ सड़क पर पत्थर रखकर कर बंद कर दिया गया है. पंचायत द्वारा बनाई कमेटी गांव में पूरी निगरानी रखे हुए है.

भोरंज की उखली पंचायत हुई कंटेनमेंट जोन से बाहर

राहत की बात यह है कि उपमंडल भोरंज की उखली पंचायत के वार्ड नंबर-06 (गांव सनेड़), वार्ड नंबर-07 (गांव फाफन) ऐसे में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा के आदेशों के बाद जिसके बाद इन गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

अब इन सभी गांवों में कोरोना संक्रमण के अन्य संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया था. इस अभियान के दौरान और उक्त अवधि में इन गांवों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

हमीरपुर में कोरोना की स्थिति

जिला में एक जुलाई, 2020 दोपहर तक कुल संक्रमित मामले 245 हैं. जिनमें से 144 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, 99 सक्रिय मामले हैं और दो की जान भी जा चुकी है.

पढ़ें: गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.