हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र बड़सर से कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कर्फ्यू के दौरान मजदूर ना मिल पाने के कारण विधायक खुद अपने कंधों पर आनाज की बोरियां ढोते दिख रहे हैं.
दरअसल विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने विधानसभा क्षेत्र में गरीब परिवारों के लिए एक राशन बैंक तैयार किया है. कर्फ्यू के चलते मजदूर न मिलने के कारण विधायक ने स्वयं राशन की बोरियां गाड़ी से उतारी हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लेबर नहीं मिली तो कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल खुद बोरियां गाड़ी से उतार रहें हैं. यह वीडियो रात के अंधेरे में गाड़ी के एक ड्राइवर ने बनाया है.