ETV Bharat / state

हमीरपुर: सरकारी कर्मचारी से वसूली कर रहा था RTI एक्टिविस्ट, विजीलेंस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:23 PM IST

विजिलेंस थाना हमीरपुर ने आरोपी आरीटाई एक्टिविस्ट को नगद राशि के साथ धर दबोचा है. शिकायत को वापस लेने की एवज आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरकारी कर्मचारी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दी और आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया.

Vigilance department case hamirpur
विजिलेंस विभाग ने 50 हजार एक्सटॉर्शन मनी के साथ पकड़ा RTI एक्टिविस्ट

हमीरपुर: जिला में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को वापस लेने की एवज में एक आरटीआई एक्टिविस्ट को 50 हजार की वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. विजिलेंस थाना हमीरपुर ने शिकायत के आधार पर आरोपी को नगद राशि के साथ धर दबोचा है.

मामले में आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने की शिकायत की थी. शिकायत को वापस लेने की एवज आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरकारी कर्मचारी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दी और आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया.

वीडियो.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शिकायकर्ता विनोद को टीम के साथ भेजा गया था. मामले में आरोपी को पचास हजार की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-383 और 384 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: मिल्कफेड के पूर्व एमडी के खिलाफ FIR दर्ज, आय से अधिक संपत्ति का मामला

आरोपी से पुछताछ में जुटे अधिकारी

मामले में विजिलेंस थाना ने आईपीसी की धारा-383 और 384 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में विजिलेंस टीम आरोपी से पुछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ऐसे मामलों में पहले भी संलिप्त पाया गया है.

पढ़ें: खतरे की घंटी: दूषित होने लगी पहाड़ों की आबोहवा, बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

हमीरपुर: जिला में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को वापस लेने की एवज में एक आरटीआई एक्टिविस्ट को 50 हजार की वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. विजिलेंस थाना हमीरपुर ने शिकायत के आधार पर आरोपी को नगद राशि के साथ धर दबोचा है.

मामले में आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने की शिकायत की थी. शिकायत को वापस लेने की एवज आरोपित आरटीआई एक्टिविस्ट 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरकारी कर्मचारी ने विजिलेंस थाना हमीरपुर में इसकी शिकायत दी और आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया.

वीडियो.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

विजिलेंस थाना हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शिकायकर्ता विनोद को टीम के साथ भेजा गया था. मामले में आरोपी को पचास हजार की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-383 और 384 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: मिल्कफेड के पूर्व एमडी के खिलाफ FIR दर्ज, आय से अधिक संपत्ति का मामला

आरोपी से पुछताछ में जुटे अधिकारी

मामले में विजिलेंस थाना ने आईपीसी की धारा-383 और 384 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में विजिलेंस टीम आरोपी से पुछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ऐसे मामलों में पहले भी संलिप्त पाया गया है.

पढ़ें: खतरे की घंटी: दूषित होने लगी पहाड़ों की आबोहवा, बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.