हमीरपुर: जिला में किसानों के लिए अब सब्जियों के बीज और इलेक्ट्रिक मोटरें पहुंच चुकी है. जिला के किसानों के लिए अब भिंडी, फ्रांसबीन, करेला एवं टमाटर और अन्य मौसमी सब्जियों के बीज जिला हमीरपुर के कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है. कोई भी किसान चाहे वह लघु किसान हो या सीमांत, वह अपने नजदीकी कृषि विक्रय केंद्रों से इन बीजों को ले सकता है. इसके अलावा किसानों के लिए 3 हॉर्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर्स भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
कृषि प्रसार अधिकारी ने दी जानकारी
कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिला के किसानों के लिए भिंडी, करेला, फ्रासबीन, बैंगन, टमाटर आदि सब्जियों के बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है. इसके अलावा किसानों को इलेक्ट्रिक मोटरें भी दी जा रही हैं, जिस से कि किसान अपने चैप कटर और थ्रेशर आदि चला सकते हैं. मोटरें भी 50% अनुदान पर किसानों को दी जा रही है.
माइक्रोन्यूट्रिएंट और कीटनाशक कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध
इसके अलावा किसानों के लिए माइक्रोन्यूट्रिएंट और कीटनाशक भी कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध है. गौरतलब है कि अगला वर्ष सर्वोदय अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसके तहत मोटे अनाज के बीज किसानों को 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने जिला के किसानों से अपील की है कि वह विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन स्कीमों का फायदा लें.
ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई