हमीरपुर: जिला में चलाए जा रहे तीन दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान के दौरान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने कई चुनौतियां आई हैं. लोगों की भीड़ के कारण यह अभियान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती साबित हुआ. बीते दिन जिलाभर के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तनावपूर्ण माहौल रहा.
टोकन लेने के लिए कड़ी मशक्कत
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी में लोगों को वैक्सीन का टोकन लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बुधवार को लोग सुबह पांच बजे ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. वहीं साढ़े पांच बजे तक 82 कूपन बांटे जा चुके थे. इसके उपरांत भी सैकड़ों लोग बिना कूपन के लिए बाहर खड़े थे
टोकन बांटने में हो रही गड़बड़
कूपन न मिलने के चलते लोगों में आक्रोश दिखा. इस दौरान कूपन को लेकर काफी हंगामा भी हुआ है. जिस कारण अस्पताल प्रशासन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. अस्पताल प्रबंधन ने लोगों को बताया कि एक दिन में 100 ही लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि टोकन बांटने में कुछ तो कुछ गड़बड़ी हो रही है. लोगों ने आरोप लगाए कि टोकन अपने चहेतों को दिए जा रहे हैं
जानिए क्या कहा बीएमओ बड़सर
वहीं, जब इस बारे में बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से लगातार यह कोशिश की जा रही है कि ज्यादा भीड़ अस्पतालों में एकत्रित न हो.