भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत आने वाले धमरोल के अंबेडकर भवन में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार जो वायदा करती है उसे निभाती भी है. चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उसे पूरा किया है.
उन्होंने कहा चाहे कुछ वर्ष पूर्व जब से केंद्र में भाजपा सरकार बनी थी. तब भाजपा ने वायदा किया था कि हर घर को बिजली देंगे आज हर घर में बिजली है.हर घर में शौचालय भी बनवा दिए हैं, हर परिवार का बैंक खाता खुलवाने का वादा भी सरकार ने पूरा किया है
हर घर में स्वच्छ जल देने पर केंद्र सरकार कर रही काम
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब हर घर को नल और नल से स्वच्छ जल देने का काम केंद्र सरकार शीघ्र पूरा करेगी. इस पर भी मोदी सरकार काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश में भी जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल व नल से स्वच्छ जल योजना शुरू हो गई है.
मोदी सरकार ने देश के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 50,110 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. उसमें हिमाचाल प्रदेश को भी करोड़ों रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा की प्रदेश में 2 वर्ष के भीतर ही हर घर में नल व नल से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा बेंगलुरु का पायलट