हमीरपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हमीरपुर जिले के पहले दिन के दौरे के दौरान भुक्कड़ गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भुक्कड़ में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान, कमलेश कुमारी ने शॉल टोपी पहनाकर अनुराग ठाकुर को सम्मानित किया. वहीं, कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का निपटारा भी मौके पर ही किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले छह महीने से हिमाचल में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है और जनता को कांग्रेस सरकार बनाने का पछतावा हो रहा है. क्योंकि हिमाचल में विकास के ऊपर ग्रहण सा लग गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को काम करने का अवसर मिला है और अब कांग्रेस सरकार को चुनौती है जो लोग चुनकर आए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भोरंज विधानसभा के दौरान दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका निवारण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया है कि लोग अभी तक अपने 1500 रुपये के खातों में आने का इंतजार कर रहे हैं और लोगों के घरों में पानी की समस्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जनता की समस्याओं को सुनकर हल किया जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार आने के बाद समस्याएं बढ़ी हैं.
राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशाना: राहुल गांधी के कर्नाटक चुनावों पर दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपने दिल व दिमाग से नफरत को दूर करें, क्योंकि भारत में नफरत का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सबका विकास, सबका साथ में विश्वास रखती है और राज्य की सरकारों में विषय स्थानीय ही होते हैं और कांग्रेस को जीतने पर भाजपा ने भी बधाई दी है.
पहलवानों पर कही ये बात: दिल्ली में जंतर मंतर में पहलवानों के धरने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बारे में कमेटी बनाई गई है और एडहॉक कमेटी बनाकर आएनए ने ट्रायल व दूसरे काम शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया है और दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पहलवानों को कानून व्यवस्था पर विश्वास करके जांच व्यवस्था को पूरी होने का इंतजार करना चाहिए.
प्रदेश सरकार पर कसा तंज: मुख्यमंत्री सुक्खू के कर्नाटक में जीत का मंत्री हिमाचल मॉडल बताने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और सड़कों पर गड्ढे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का मॉडल कर्नाटक में चलेगा तो विकास के साथ-साथ लोगों के साथ भी अन्याय होगा.
Read Also- IPL 2023: कांगड़ा पहुंचे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत