हमीरपुर: केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा जो चंडीगढ़ से शुरू हुई थी, उसमें जो अनुभव हुए वे बेहद खूबसूरत थे. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता था कि परवाणू से यात्रा शुरू होगी तो वहां से शुरुआत होगी लेकिन चंडीगढ़ में सिरमौर से लगभग दो-तीन हजार कार्यकर्ताओं ने वहां से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 638 किलोमीटर की यात्रा में काफी जगह पहुंचने में भारी विलंब हुआ, उसका कारण यही था कि जनता में भारी उत्साह, गर्मजोशी, अपनापन, न उनको बारिश रोक पाई और न विलंब रोक पाया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेलों के ऊपर बहुत बल दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके लेख बहुत से समाचार पत्रों में छपे थे, जिसमें बताया कि कि कौन से हितधारक हैं, जो खेलों में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. पहले नम्बर पर राज्य सरकारें अपना खेल ढांचा सुधारें, उसमें केंद्र भी मदद करे और यह भी सुझाव दिया कि एक राज्य-एक खेल को बढ़ावा दिया जाए, जिसके अनुसार राज्य किसी एक खेल को अधिक बढ़ावा दें. दूसरा काॅर्पोरेट जगत भी खेलों में भाग ले तो उसको बल मिलेगा. तीसरा खेल संघों की एक भूमिका होनी चाहिए जो खिलाड़ियों की टीमें चुनते हैें. चौथा भारत सरकार अपनी जिम्मेदारी जैसे की मोदी जी के नेतृत्व में खेलो इंडिया अकादमी शुरू की, खेलो इंडिया सैंटर बनाए, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की और विश्वविद्यालय स्तर की गेम्स करवाएं, जिससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा इंवेंटस मिलें.
वहीं, महबूबा मुफ्ती के तालिबान जैसे हालात कश्मीर में बनने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जितना जल्दी वे समझ लें कि धारा 370 और अनुच्छेद 35ए सदा-सदा के लिए जा चुका है, उतना अच्छा होगा. लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश की मांग पूरी हो चुकी है, यही उनके लिए ठीक होगा. जम्मू-कश्मीर में आतंक की घटनाएं कम हुईं हैं और जम्मू-कश्मीर विकास की पटरी पर तेजी से भाग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री का लोकसभा में दिया गया बयान सुनें तो दो साल के अंदर ही विकास ने जो रफ्तार वहां पकड़ी है, वह सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के नवीन की अफगानिस्तान से हुई वतन वापसी, जल्द राहुल भी पहुंचेगा अपने देश
ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: अनुराग ठाकुर ने देश में खेल ढांचे को विकसित करने को लेकर दिया बड़ा बयान