हमीरपुरः उपमंडल बड़सर के सलौनी में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेजा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शख्स की मौत खून की उल्टी होने की वजह से हुई है. शख्स की पहचना नानक तंद पुत्र परसराम के तौर पर हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ेंः 'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस