भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ इकाई भोरंज ने रविवार को विधायक कमलेश कुमारी से मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष पवन कुमार ने शारीरिक शिक्षकों की कमीशन, बैचवाइज और बैकलॉग के पदों को भरने के लिए प्रार्थना पत्र दिया.
संघ के सचिव सतीश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से सात अक्टूबर 2018 शारीरिक शिक्षकों की 2000 पद भरने की घोषणा की गई थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है और मात्र यह घोषणा ही बनकर रह गयी है.
जयराम सरकार ने हर वर्ग के पदों को भरा, लेकिन शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भरा गया. उन्होंने कहा कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को रोजगार नहीं मिला है. भारतवर्ष में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां शारीरिक शिक्षकों की रोजगार की भर्ती न हुई हो.
सभी राज्यों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती लगातार हो रही है. बेरोजगार शारीरिक शिक्षक ने अनुरोध करते हैं कि जो वर्तमान सरकार ने बीते समय में हमारे 2,000 पद भरने की घोषणा की गयी थी, उसे अमल में लाया जाए. ज्यादातर शिक्षक 45 वर्ष से उपर होने वाले हैं, तो हमारे शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पद कैसे भरे जाएंगे.
जयराम सरकार ने भविष्य में जो एलटी व शास्त्री के पद निकाले हुए थे, जोकि हमारी ही श्रेणी के तहत आते हैं, इससे जुड़ा केस भी हमने 2016 में जीत लिया था, लेकिन अभी तक उसका भी कुछ नहीं बन पाया है.
शारिरिक शिक्षकों ने मांग की है कि शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जायें ताकि हमारा और हमारे परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल हो सके. इस मौके पर लगभग 40 युवाओं ने विधायक को ज्ञापन सौंपा. विधायक कमलेश कुमारी ने भी सरकार से इस बारे बात करने का आश्वासन दिया व विधानसभा में भी बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के पद भरने पर प्रश्न उठाने का आश्वाशन दिया.
पढ़ें: IGMC में ओपन हार्ट सर्जरी ठप, परफ्यूशनिस्ट के छुट्टी पर जाने से मरीजों को हो रही समस्या