हमीरपुर: बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को शहर के चिल्ड्रन पार्क हीरानगर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ की प्रधान अंजना कुमारी ने की. इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य व अन्य कला बेरोजगार अध्यापक भी मौजूद रहे.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कला अध्यापकों के खाली पदों पर भर्तियां ना होने पर रोष जताया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि अध्यापक जिला व राज्य स्तर पर सरकार के रवैये के खिलाफ बेरोजगार कला आक्रोश प्रदर्शन करेंगे. जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सरकार को कला अध्यापकों के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन भी भेजेंगे.
बेरोजगार कला संघ की प्रधान अंजना ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कला अध्यापकों का एक भी पद सृजित या भरा नहीं गया है. सरकार कला अध्यापकों के साथ अन्याय कर रही है.