ETV Bharat / state

देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Cedar sleeper pickup

पुलिस थाना नेरवा के तहत देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. मामले में उत्तराखंड के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:14 PM IST

शिमला: उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने स्लीपर से लदी एक पीकअप को फेडज पुल के पास पकड़ा है. पिकअप से 40 स्लीपर भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड तियूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पीकअप यूके देहरादून जा रही थी जिसमें 40 स्लिपर देवदार लदे पाए गए. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

cedar sleeper in nerwa
देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार

आरोपी की पहचान राजू थापा पुत्र छोटे लाल व प्रवीण नोटियार पुत्र सुन्दर नोटियार गांव त्यूणी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

शिमला: उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने स्लीपर से लदी एक पीकअप को फेडज पुल के पास पकड़ा है. पिकअप से 40 स्लीपर भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड तियूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पीकअप यूके देहरादून जा रही थी जिसमें 40 स्लिपर देवदार लदे पाए गए. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

cedar sleeper in nerwa
देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार

आरोपी की पहचान राजू थापा पुत्र छोटे लाल व प्रवीण नोटियार पुत्र सुन्दर नोटियार गांव त्यूणी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

Intro:नेरवा में स्लीपर से लदी पिकअप पकड़ी 2गिरफ्तार
शिमला।
उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने स्लीपर से लदी एक पीकअप को फेडज पुल के पास पकड़ा है । पिकअप से 40 स्लीपर भी बरामद किए गए है।
Body:बताया जा रहा है कि उत्तराखंड तियूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पीकअप यूके 07सीए- 7813 देहरादून जा रही थी जिसमें 40 स्लीपर देवदार लदे पाए गए। जिसमें दो आदमी को गिरफ्तार किया गया।
Conclusion:जिनके नाम ड्राइवर राजू थापा पुत्र छोटे लाल गांव त्यूणी तहसील व थाना चक्रवाता व दूसरे का नाम प्रवीण नोटियार पुत्र सुन्दर नोटियार गांव त्यूणी तहसील व थाना चक्रवाता जिला उतर काशी उतराखंड बताया। पुलिस ने दोनों ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.