शिमला: उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने स्लीपर से लदी एक पीकअप को फेडज पुल के पास पकड़ा है. पिकअप से 40 स्लीपर भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड तियूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पीकअप यूके देहरादून जा रही थी जिसमें 40 स्लिपर देवदार लदे पाए गए. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी की पहचान राजू थापा पुत्र छोटे लाल व प्रवीण नोटियार पुत्र सुन्दर नोटियार गांव त्यूणी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.