ETV Bharat / state

हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की 2 पंचायतों के 1-1 वार्ड कंटेंनमेंट जोन घोषित, आदेश जारी - hamirpur news

कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद जिला के बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

hamirpur
hamirpur
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:26 PM IST

हमीरपुर/बड़सर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जौड़े अंब के वार्ड नंबर तीन में धनेटा-बड़सर सड़क की बाईं ओर हैंडपंप से लेकर मेडिकल स्टोर तक का क्षेत्र (पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने) कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भकरेड़ी के वार्ड नंबर 3 में गांव भकरेड़ी की गली के पास स्थित जगतराम और रत्न चंद के घर से लेकर चेतराम के घर के पीछे तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल व वाहन से यात्रा कर सकेगा. ना ही इधर-उधर घूम पाएगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

हमीरपुर/बड़सर: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जौड़े अंब के वार्ड नंबर तीन में धनेटा-बड़सर सड़क की बाईं ओर हैंडपंप से लेकर मेडिकल स्टोर तक का क्षेत्र (पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने) कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भकरेड़ी के वार्ड नंबर 3 में गांव भकरेड़ी की गली के पास स्थित जगतराम और रत्न चंद के घर से लेकर चेतराम के घर के पीछे तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल व वाहन से यात्रा कर सकेगा. ना ही इधर-उधर घूम पाएगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.