भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के घुमारवीं मार्ग पर स्थित मैड़ में वीरवार रात आग लगने से दो गौशालाएं जल कर राख हो गई. इससे दो परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है. आग इतनी तेज थी कि लोगों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
आग लगने से गौशालाएं जलकर राख
जानकारी के अनुसार ग्राम पचांयत पॉडवी के तहत वार्ड नंबर चार में मैड़ स्कूल के पास अचानक वीरवार रात दस बजे के करीब मैड़ निवाशी रणजीत सिहं और सुरेन्द्र कुमार की दो मंजिला स्लेटपोश गौशालाएं जलकर राख हो गई. रणजीत और सुरेन्द्र कुमार का कहना है की मवेशी गौशाला से बाहर बंधे हुए थे. अगर मवेशी अंदर बंधे होते तो वह भी आग की चपेट मे आ सकते थे. इस घटना मे इमारती लकड़ी, घास और घास काटने वाली टोका मोटर भी जलकर राख हो गई.
घटना की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर आग पर काबू पाना मुशिकल हो गया. इसी बीच सुरेन्द्र की दूसरी गौशाला भी आग की चपेट मे आ गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी. जब तक दमकल विभाग की गाड़ी धटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया था. राजस्व विभाग और स्थानीय पंचायत प्रधान ने मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर की बेटी नेहा ने बढ़ाया मान, नर्सिंग लेफ्टिनेंट और एम्स में नर्सिंग अफसर के लिए चयन