भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के गांव डोह के दो 18 वर्षीय जुड़वा भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 6 जुलाई को दिल्ली से अपने माता-पिता के साथ दोनों भाई डिग्री कॉलेज कंजयाण में संस्थागत क्वारंटीन किए गए थे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 278 हो गई है, लेकिन इनमें से 262 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिला में इस समय कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 13 रह गए हैं.
डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि लगातार हमीरपुर जिला में कोरोना से लोग रिकवर हो रहे हैं. वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का कहना है कि अस्पतालों में उपचार के दौरान मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा परिजनों से भी लगातार मेडिकल स्टाफ बातचीत कर रहा है ताकि मरीजों के परिजन ना घबराए.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. विश्वभर में कोरोना से पीड़ित देशों में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के मामले कांगड़ा जिले में है. ऐसे में सरकार की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. लोगों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है और जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: भोटा कोविड सेंटर को आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मां