हमीरपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर जिला बिलासपुर से कांग्रेस सेवा दल द्वारा शुरू की गई तिरंगा यात्रा रविवार को दोपहर बाद हमीरपुर पहुंची. सेवा दल के कार्यकर्ता 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बिलासपुर से हमीरपुर पहुंचे हैं.
सोमवार को कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले एक विशाल रैली का आयोजन हमीरपुर में किया जाएगा. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देशाई इस रैली में हिस्सा लेंगे. इस दौरान शहीद और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया जाएगा.
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 जयंती के उपलक्ष्य पर यह तिरंगा यात्रा बिलासपुर से हमीरपुर तक निकाली गई है. जिसमें कांग्रेस सेवादल और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया है. सोमवार को एक तिरंगा यात्रा हमीरपुर बाजार में निकाली जाएगी. जिसमें कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देशाई शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- सांगला सड़का पर गिरेया ग्लेशियर, बाल-बाल बची सवारियां ने भरी HRTC री बस