ETV Bharat / state

हमीरपुर के मटानी गांव में वनमहोत्सव का आयोजन, लगाए गए कई तरह के पेड़

सोमवार को हमीरपर के मटाहणी गांव में वनमहोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान करीब 70 से अधिक पौधरोपण किया गिया. कार्यक्रम में वन विभाग और रोटरी क्लब सहित गांव के लोग शामिल रहे.

Plantation done in Matani of Hamirpur
हमीरपुर के मटानी गांव में वनमहोत्सव
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:29 PM IST

हमीरपुर: मॉनसून शुरू होते ही हरियाली लगाने का काम विभागों ने सामाजिक संगठनों के साथ शुरू कर दिया है. शहरों और गांवों को ग्रीन बनाने के लिए उपयुक्त जगहों पर पौधरोपण वनमोहत्स के तहत किया जा रहा है. इसमें वन विभाग सहित शहर के सामाजिक संगठनों के अलावा अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं.

सोमवार को वन विभाग और रोटरी क्लब ने मटाहणी गांव में वनमहोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पीपल, नीम, चंदन हरड, आंवला, भेरड सहित विभिन्न प्रकार के 70 से अधिक पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी एल वंदना, वन मंडलाधिकारी प्रोजेक्ट संगीता चंदेल, रोटरी अध्यक्ष रवि शर्मा, महासचिव ज्वाला राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वीडियो.

डीएफओ एल वंदना ने बताया आज करीब 70 विभिन्न प्रजातियों जैसे पीपल, नीम,चंदन हरड, आंवला, भेरड सहित अन्य का पौधरोपण वनमहोत्सव के तहत किया गया. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण हुआ.

उन्होंने बताया कि यह बहुत उत्साहजनक कार्यक्रम था जिसमें सब लोगों ने मिलकर यहा पर्यावरण और वन संरक्षण के मध्य योगदान दिया. उन्होंने कहा पर्यावरण को बचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इसलिए विभाग सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर शहर में पौधारोपण का काम कर रहा है. लोगों को सहयोग भी इस दौरान मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंं: पति की मौत होने पर दूर से शव को निहारती रही ये कोरोना योद्धा, कोविड केयर सेंटर में है कार्यरत

ये भी पढ़ें: कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

हमीरपुर: मॉनसून शुरू होते ही हरियाली लगाने का काम विभागों ने सामाजिक संगठनों के साथ शुरू कर दिया है. शहरों और गांवों को ग्रीन बनाने के लिए उपयुक्त जगहों पर पौधरोपण वनमोहत्स के तहत किया जा रहा है. इसमें वन विभाग सहित शहर के सामाजिक संगठनों के अलावा अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं.

सोमवार को वन विभाग और रोटरी क्लब ने मटाहणी गांव में वनमहोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पीपल, नीम, चंदन हरड, आंवला, भेरड सहित विभिन्न प्रकार के 70 से अधिक पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी एल वंदना, वन मंडलाधिकारी प्रोजेक्ट संगीता चंदेल, रोटरी अध्यक्ष रवि शर्मा, महासचिव ज्वाला राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वीडियो.

डीएफओ एल वंदना ने बताया आज करीब 70 विभिन्न प्रजातियों जैसे पीपल, नीम,चंदन हरड, आंवला, भेरड सहित अन्य का पौधरोपण वनमहोत्सव के तहत किया गया. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण हुआ.

उन्होंने बताया कि यह बहुत उत्साहजनक कार्यक्रम था जिसमें सब लोगों ने मिलकर यहा पर्यावरण और वन संरक्षण के मध्य योगदान दिया. उन्होंने कहा पर्यावरण को बचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इसलिए विभाग सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर शहर में पौधारोपण का काम कर रहा है. लोगों को सहयोग भी इस दौरान मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंं: पति की मौत होने पर दूर से शव को निहारती रही ये कोरोना योद्धा, कोविड केयर सेंटर में है कार्यरत

ये भी पढ़ें: कुल्लू में घूस लेने के आरोप में ASI गिरफ्तार, कोर्ट से मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.