ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Leader of Opposition Mukesh Agnihotri

कोरोना काल में इस बार परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वजह से छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाना था लेकिन अब दसवीं कक्षा का परिणाम रोक दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान नड्डा आईजीएमजी शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की और डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

himachal pradesh top news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 2:58 PM IST

  • कोर्ट में छात्र की दायर याचिका से टला 10वीं का परिणाम

कोरोना काल में इस बार परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वजह से छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाना था लेकिन अब दसवीं कक्षा का परिणाम रोक दिया गया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड की पीआरओ अंजु पाठक ने कहा कि आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाना था लेकिन उच्च न्यायालय से निर्देश आए हैं कि आगामी आदेशों तक दसवीं कक्षा का परिणाम न निकाला जाए.

  • कुल्लू पहुंचने पर नड्डा ने अटल टनल का किया दीदार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मनाली पहुंच चुके हैं. वाहन के माध्यम से नड्डा अटल टनल की ओर रवाना हुए. लाहौल घाटी के सिस्सू में पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों के द्वारा जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. भुंतर हवाई अड्डे से वाहन के माध्यम से राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे. यहां पर वह मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.

  • आईजीएमसी में वीरभद्र सिंह से मिले जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान नड्डा आईजीएमजी शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की और डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

  • कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले नड्डा

सोमवार को जेपी नड्डा ने शिमला में कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इससे पहले जेपी नड्डा ने आईजीएमसी शिमला में वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था. आज जेपी नड्डा कुल्लू के लिए रवाना होंगे. यहां जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करेंगे.

  • डेंटल हेल्थ एसोसिएशन ने नड्डा से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ सर्विसेज ऐंड वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक अस्पताल में डेंटल डॉक्टर्स के पद भरे जाने चाहिए. अपनी इस मांग को सोसायटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा. डेंटल डॉक्टर्स ने सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं.

  • मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश का कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है, जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा हो. फिर भी हम हिमाचल को कोविड के संकट से बाहर निकलते हुए देख रहे हैं.

  • कोरोना काल में अध्यापकों ने किए पूरे मजे, फिर भी बन गए कोरोना वॉरियर्स: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू दौरे पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बहुत से विकास कार्यों के शिलान्यास किए. शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी ने बहुत से काम किए हैं, लेकिन अध्यापक मजे करने के बाद भी कोरोना वॉरियर्स बनाए गए, जबकि उन्होंने कोई काम नहीं किया, सिर्फ मजे ही किए.

  • जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर बवाल, शिक्षक महासंघ ने दी भाषा पर संयम रखने और संन्यास लेने की सलाह

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों पर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताई है. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर को इस तरह के बयान देने से पहले अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से इस तरह के बयान देना बिलकुल गलत है.

  • जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर गरमाई सियासत, विक्रामदित्य ने CM से की कार्रवाई की मांग

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने महेंद्र सिंह के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बीच शिक्षकों ने काम किया है, लेकिन महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों पर इस तरह का बयान निंदनीय है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महेंद्र सिंह ठाकुर के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

  • बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 7 से 17 जुलाई तक आयोजित होंगे आक्रोश प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) से चर्चा के बाद आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाने की रुपरेखा तैयार की है.

  • कोर्ट में छात्र की दायर याचिका से टला 10वीं का परिणाम

कोरोना काल में इस बार परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वजह से छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाना था लेकिन अब दसवीं कक्षा का परिणाम रोक दिया गया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड की पीआरओ अंजु पाठक ने कहा कि आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाना था लेकिन उच्च न्यायालय से निर्देश आए हैं कि आगामी आदेशों तक दसवीं कक्षा का परिणाम न निकाला जाए.

  • कुल्लू पहुंचने पर नड्डा ने अटल टनल का किया दीदार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मनाली पहुंच चुके हैं. वाहन के माध्यम से नड्डा अटल टनल की ओर रवाना हुए. लाहौल घाटी के सिस्सू में पारंपरिक तरीके से ग्रामीणों के द्वारा जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. भुंतर हवाई अड्डे से वाहन के माध्यम से राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे. यहां पर वह मंडी संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.

  • आईजीएमसी में वीरभद्र सिंह से मिले जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों हिमाचल दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान नड्डा आईजीएमजी शिमला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात की और डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

  • कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले नड्डा

सोमवार को जेपी नड्डा ने शिमला में कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इससे पहले जेपी नड्डा ने आईजीएमसी शिमला में वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था. आज जेपी नड्डा कुल्लू के लिए रवाना होंगे. यहां जेपी नड्डा पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करेंगे.

  • डेंटल हेल्थ एसोसिएशन ने नड्डा से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ सर्विसेज ऐंड वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक अस्पताल में डेंटल डॉक्टर्स के पद भरे जाने चाहिए. अपनी इस मांग को सोसायटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष रखा. डेंटल डॉक्टर्स ने सरकार पर उनकी अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं.

  • मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश का कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है, जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा हो. फिर भी हम हिमाचल को कोविड के संकट से बाहर निकलते हुए देख रहे हैं.

  • कोरोना काल में अध्यापकों ने किए पूरे मजे, फिर भी बन गए कोरोना वॉरियर्स: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू दौरे पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बहुत से विकास कार्यों के शिलान्यास किए. शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी ने बहुत से काम किए हैं, लेकिन अध्यापक मजे करने के बाद भी कोरोना वॉरियर्स बनाए गए, जबकि उन्होंने कोई काम नहीं किया, सिर्फ मजे ही किए.

  • जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर बवाल, शिक्षक महासंघ ने दी भाषा पर संयम रखने और संन्यास लेने की सलाह

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के शिक्षकों पर दिए गए बयान पर विवाद शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताई है. हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर को इस तरह के बयान देने से पहले अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से इस तरह के बयान देना बिलकुल गलत है.

  • जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर गरमाई सियासत, विक्रामदित्य ने CM से की कार्रवाई की मांग

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने महेंद्र सिंह के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बीच शिक्षकों ने काम किया है, लेकिन महेंद्र सिंह की ओर से शिक्षकों पर इस तरह का बयान निंदनीय है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महेंद्र सिंह ठाकुर के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

  • बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 7 से 17 जुलाई तक आयोजित होंगे आक्रोश प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) से चर्चा के बाद आक्रोश प्रर्दशन आयोजित किए जाने की रुपरेखा तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.