हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ठाकुर के बुधवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.अनुराग ठाकुर हिमाचल की राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के संपर्क में आए थे.
ठाकुर की दिल्ली में इंदु गोस्वामी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. उनके पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खुद को छह दिन के लिए एहतियातन सेल्फ आइसोलेट कर लिया था.
बता दें कि हिमाचल से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वे 6 दिन पहले बीजेपी के नेता संदीपनी भारद्वाज से मिली थीं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इंदु गोस्वामी ने लिखा है कि मेरा सभी से अनुरोध है कि पिछले पांच दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 290 नए मामले, 364 संक्रमित हुए ठीक