ETV Bharat / state

Hamirpur Tipper Accident: झोर घाट में माकन खड्ड में गिरा टिप्पर, हादसे में चालक की मौत, दो घायल

हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के झोर घाट में एक टिप्पर अनियंत्रित होकर माकन खड्ड में लुढ़का गया. हादसे में टिप्पर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टिप्पर सवार दो अन्य लोग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Hamirpur Tipper Accident) (Tipper fell in Makan Khad at Jhor Ghat)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:10 AM IST

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. चालकों की थोड़ी सी लापरवाही से गाड़ियां खड्ड और खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल से सामने आया है. जहां झोर घाट में एक टिप्पर अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में जा गिरा. हादसे में टिप्पर टालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि टिप्पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर चालक अरुण कुमार (35 वर्ष) बाबा स्टोन क्रशर से बजरी लेकर घुमारवीं की तरफ जा रहा था. इस दौरान झोर घाट पर पुल से पहले अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में लुढ़क गया. इस हादसे में टिप्पर चालक गाड़ी के नीचे दब गया और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को रेस्क्यू करके घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि चालक अरुण कुमार अबढानि घाट घुमारवीं का रहने वाला था. डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा के मुताबिक चालक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh Manali National Highway Closed: 6 मील के पास फिर से बंद हुआ हाईवे, सुबह तक खुलने की संभावना

हमीरपुर: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. चालकों की थोड़ी सी लापरवाही से गाड़ियां खड्ड और खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल से सामने आया है. जहां झोर घाट में एक टिप्पर अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में जा गिरा. हादसे में टिप्पर टालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि टिप्पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर चालक अरुण कुमार (35 वर्ष) बाबा स्टोन क्रशर से बजरी लेकर घुमारवीं की तरफ जा रहा था. इस दौरान झोर घाट पर पुल से पहले अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में लुढ़क गया. इस हादसे में टिप्पर चालक गाड़ी के नीचे दब गया और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को रेस्क्यू करके घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि चालक अरुण कुमार अबढानि घाट घुमारवीं का रहने वाला था. डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा के मुताबिक चालक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh Manali National Highway Closed: 6 मील के पास फिर से बंद हुआ हाईवे, सुबह तक खुलने की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.