ETV Bharat / state

देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट खोलने का निर्णय ऐतिहासिक: प्रेम कुमार धूमल - himachal news

रविवार को सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अलग तरह का दुष्प्रचार आजकल केंद्र और प्रदेश की सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को तथ्यों की सही प्रकार से जानकारी लेने के पश्चात इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सही तरीके से जवाब देना चाहिए.

oxygen plant in every district
फोटो.
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:48 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:39 PM IST

सुजानपुरः रविवार को सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. शनिवार को उन्होंने विदेशों से ऑक्सीजन से सम्बंधित मशीनरी और प्लांट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला लिया था.

देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

रविवार को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. हर जिले में बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट होगा. इसके लिए पीएम केयर्स फंड जिसमें हम सबने योगदान दिया था उससे पैसा अलॉट हो चुका है. कई मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं उन्हें पहले ही पैसा दिया जा चुका है. आठ-आठ प्लांट उनको केंद्र से सेंक्शन हुए हैं लेकिन वह काम नहीं करवा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

दुष्प्रचार का जवाब दें कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अलग तरह का दुष्प्रचार आजकल केंद्र और प्रदेश की सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को तथ्यों की सही प्रकार से जानकारी लेने के पश्चात इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सही तरीके से जवाब देना चाहिए.

वैक्सिनेशन के बाद संक्रमण का खतरा हुआ कम

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन का भी पहले बहुत विरोध किया गया, लेकिन वैक्सिनेशन जिन लोगों ने करवा ली है उन लोगों में संक्रमण बहुत कम हो रहा है. इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. जिन लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ली थी उनमें संक्रमण दर मात्र 0.002% पाई गई है. जबकि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन की एक डोज ली थी उनमें यह संक्रमण दर मात्र 0.004 प्रतिशत पाई गई है. वैक्सीनेशन कर चुके लोगों में संक्रमण दर 1% से भी नीचे रह गई है. वैक्सीनेशन बहुत हद तक इस महामारी को रोकने में कारगर साबित हुई है. इसलिए सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए.

सेवा ही संगठन अभियान-2 के बाारे में चर्चा

सेवा ही संगठन अभियान-2 के बारे में चर्चा करते हुए प्रोफेसर धूमल ने कहा कि इस अभियान के पहले चरण में कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया. अब दूसरे चरण में बहुत ही सतर्कता से काम करने की जरूरत है. क्योंकि यह जो संक्रमण की दूसरी लहर है वह बहुत पहले से तीव्र है और घातक भी है. कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए, प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए, बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए.

कोरोना महामारी को रोकने के लिए चार बातें जरूरी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए चार बातें बहुत ही ज्यादा जरूरी है. मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, हाथ और मुंह को बार-बार धोना और वैक्सीनेशन करवाना. अब तो 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

सुजानपुरः रविवार को सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. शनिवार को उन्होंने विदेशों से ऑक्सीजन से सम्बंधित मशीनरी और प्लांट्स पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला लिया था.

देश में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

रविवार को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि देश में 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. हर जिले में बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट होगा. इसके लिए पीएम केयर्स फंड जिसमें हम सबने योगदान दिया था उससे पैसा अलॉट हो चुका है. कई मुख्यमंत्री ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं उन्हें पहले ही पैसा दिया जा चुका है. आठ-आठ प्लांट उनको केंद्र से सेंक्शन हुए हैं लेकिन वह काम नहीं करवा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

दुष्प्रचार का जवाब दें कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अलग तरह का दुष्प्रचार आजकल केंद्र और प्रदेश की सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को तथ्यों की सही प्रकार से जानकारी लेने के पश्चात इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सही तरीके से जवाब देना चाहिए.

वैक्सिनेशन के बाद संक्रमण का खतरा हुआ कम

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन का भी पहले बहुत विरोध किया गया, लेकिन वैक्सिनेशन जिन लोगों ने करवा ली है उन लोगों में संक्रमण बहुत कम हो रहा है. इसके आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. जिन लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ली थी उनमें संक्रमण दर मात्र 0.002% पाई गई है. जबकि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन की एक डोज ली थी उनमें यह संक्रमण दर मात्र 0.004 प्रतिशत पाई गई है. वैक्सीनेशन कर चुके लोगों में संक्रमण दर 1% से भी नीचे रह गई है. वैक्सीनेशन बहुत हद तक इस महामारी को रोकने में कारगर साबित हुई है. इसलिए सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए.

सेवा ही संगठन अभियान-2 के बाारे में चर्चा

सेवा ही संगठन अभियान-2 के बारे में चर्चा करते हुए प्रोफेसर धूमल ने कहा कि इस अभियान के पहले चरण में कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया. अब दूसरे चरण में बहुत ही सतर्कता से काम करने की जरूरत है. क्योंकि यह जो संक्रमण की दूसरी लहर है वह बहुत पहले से तीव्र है और घातक भी है. कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए, प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए, बुजुर्गों की मदद करनी चाहिए.

कोरोना महामारी को रोकने के लिए चार बातें जरूरी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए चार बातें बहुत ही ज्यादा जरूरी है. मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, हाथ और मुंह को बार-बार धोना और वैक्सीनेशन करवाना. अब तो 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगना शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

Last Updated : May 17, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.