हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने पहले और दूसरे वर्ष के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय व संबंधित शिक्षण संस्थानों के नियमित और री-अपीयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 23 मार्च से आयोजित की जाएंगी.
तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक, बी फार्मेसी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बी आर्क, बीएससी एचएम एंड सीटी और बीएचएमसीटी, बीसीए, बीबीए (सीबीसीएस), बी फार्मा (पीसीआई) के पहले और दूसरे वर्ष के नियमित और री-अपीयर, बीटेक, बी फार्मेसी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के (पुराने पाठ्यक्रम, नए पाठ्यक्रम व विशेष चांस वाले), पीजी डिप्लोमा योग, एमटेक, एम फार्मा, एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान), के पहले वर्ष के नियमित व री-अपीयर के परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है.
तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है परीक्षा तिथियां
सभी विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं 23 मार्च से 30 अप्रैल तक सुबह और सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी. जिसके परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं.
पहले व दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों की होंगी परीक्षाएं
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते तकनीकी विवि ने दो भागों में परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया था. जिसके तहत तीसरे और चौथे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं पूर्व में ली गई थी. अब पहले व दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएगी.
उन्होंने संबंधित संस्थानों को परीक्षा केंद्रों के परीक्षाओं से पहले हॉल को सेनिटाइज करने की हिदायत दी हैं तथा कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्र व प्रदेश सरकार के निमयों का पूरी तरह पालन करें. परीक्षा नियंत्रक ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार