हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्थापित राहत कोष में अपनी 1 दिन की सैलरी दान देने का निर्णय लिया है.
तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने 1 दिन का वेतन राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि इस समस्या से देश और प्रदेश जल्द उबरेगा.