ETV Bharat / state

9 मार्च को तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, 229 मेधावियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित - Third Convocation of Technical University

तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां बनाई हैं. दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे.

Technical University convocation on March nine
9 मार्च को तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह,
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:58 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह एनआईटी सभागार में नौ मार्च को आयोजित किया जाएगा. तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां बनाई हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

229 मेधावियों को डिग्री

तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे. उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर 92 के मेधावी शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पांच मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

ये भी पढ़ेंः सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटी हैं समितियां

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए गठित समितियां तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा. एनआईटी के सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

कोविड माहमारी के चलते दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने का रहे मेधावी के साथ सिर्फ एक और व्यक्ति की आ सकता है. मेधावी के साथ आए दूसरे व्यक्ति को समागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आठ मार्च को दीक्षांत समारोह में रिहर्सल होगी. रिहर्सल में दीक्षांत समारोह में भाग लेना सभी मेधावियों के लिए अनिवार्य है.

43 पदक लेने वालों में 28 बेटियां

तकनीकी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल 43 मेधावियों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित करेंगे. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल हैं. इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधि लेने के लिए पहनने वाले परिधान में कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह एनआईटी सभागार में नौ मार्च को आयोजित किया जाएगा. तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तीसरे दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां बनाई हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बड़ारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

229 मेधावियों को डिग्री

तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे. उपाधि लेने वालों में स्नातक के विषयों के 137 और स्नातकोत्तर 92 के मेधावी शामिल हैं. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पांच मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

ये भी पढ़ेंः सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटी हैं समितियां

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए गठित समितियां तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा. एनआईटी के सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

कोविड माहमारी के चलते दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने का रहे मेधावी के साथ सिर्फ एक और व्यक्ति की आ सकता है. मेधावी के साथ आए दूसरे व्यक्ति को समागार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आठ मार्च को दीक्षांत समारोह में रिहर्सल होगी. रिहर्सल में दीक्षांत समारोह में भाग लेना सभी मेधावियों के लिए अनिवार्य है.

43 पदक लेने वालों में 28 बेटियां

तकनीकी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल 43 मेधावियों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित करेंगे. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल हैं. इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधि लेने के लिए पहनने वाले परिधान में कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.