हमीरपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव सुनील शर्मा ने चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा को आम जनता के लिए उपलब्ध करवाने की मांग की है. उन्होंने सरकार की ओर से कोरोना सेंटर के लिए कोई भी योजना न बनाने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोरोना सेंटर की श्रेणी में रखकर बाकी बीमारियों के इलाज के लिए आए मरीजों को नजरअंदाज कर रही है.
सुनील शर्मा ने कहा कि राधास्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल में आसपास की पंचायत में रहने वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं, लेकिन आजकल सरकार की ओर से भोटा हॉस्पिटल को कोरोना सेंटर की श्रेणी में रखने से लोगों को इलाज संबंधित दूसरी सुविधाएं न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुनील शर्मा ने कहा कि अब कोरोना महामारी के हालात बदल रहे हैं और सरकार को कोरोना सेंटर के लिए नई योजना के बारे में सोचना चाहिए. आपको बता दें कि इस समय सरकारी, प्राइवेट और व्यापार संबंधित सभी संस्थानों को खोलने की मंजूरी मिल चुकी है. कोरोना के अलावा और भी कई तरह की बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने से लोग परेशान है.
राधा स्वामी भोटा चैरिटेबल अस्पताल हर आम एवं गरीब समाज की उम्मीद है, जहां बीमार व्यक्ति को समय पर इलाज उपलब्ध करवाया जाता है. आम व्यक्ति की सुविधा के लिए राधा स्वामी हॉस्पिटल भोटा मे कोरोना सेंटर को बंद कर दिया जाना चाहिए, जिससे लोगों को दूसरी बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें.
पढ़ें: चैरिटेबल अस्पताल भोटा में जल्द शुरू होगी ओपीडी, राजेंद्र गर्ग ने दिया आश्वासन