हमीरपुर: हिमाचल में पिछले कुछ समय से चल रहे सीमेंट विवाद को लेकर प्रदेश सरकार राज्य के हितों को सर्वोपरि रखकर ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. प्रदेश के हितों को ऊपर रखकर सरकार सीमेंट मालिकों के आगे नहीं झुकेगी. इस मामले के हल के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और जल्द ही इस विवाद को भी हल कर लिया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कही.
'प्रदेश के हित में होगा अंतिम फैसला': उन्होंने कहा कि सीमेंट विवाद को लेकर प्रदेश के हितों की किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं होने दी जाएगी. अगर जरूरी हुआ तो प्रदेश के लोगों के लिए सरकार अंतिम तक लड़ाई लड़ेगी. लेकिन इस मामले में किसी भी तरह का कोई समझौता प्रदेश के हितों को ताक पर रखकर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीमेंट मामला सही ढंग से हल हो जाए और इसमें सभी का हित भी सही ढंग से रह जाए इसे लेकर प्रयास चल रहे हैं. अंतिम फैसला सबके हित के लिए ही होगा.
15 दिसंबर से बंद हैं सीमेंट प्लांट: बता दें कि सीमेंट मालभाड़े के विवाद को लेकर अडानी समूह ने बरमाणा और अंबुजा के प्लांट 15 दिसंबर से बंद कर रखे हैं. इससे हजारों परिवार का रोजगार खत्म हो हो गया है. सरकार भी जल्द से जल्द इस मसले का हल निकालना चाह रही है. उधर ट्रक ऑपरेटर सोसायटियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की तरफ से सीमेंट मालभाड़े को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में अब सरकार इस पर फैसला लेगी.
25 जनवरी को हमीरपुर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस: उन्होंने कहा कि हमीरपुर में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार अपने गृह जिला हमीरपुर आ रहे हैं. उनके इस आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हिमाचल दिवस को और गौरवमयी बनाने के लिए प्रशासन के साथ इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा योगदान रहा है. उसने हमेशा से ही प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है. प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार भी हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर फैसले लेकर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बताया, कहा: अब 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी कांग्रेस