हमीरपुर: जिला में 'कायाकल्प' कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए समर क्लासेस का क्रम जारी रहेगा. इस संदर्भ में प्रधानाचार्यों की एक बैठक उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कांगू, हमीरपुर, भोरंज, नादौन, सुजानपुर, बिझड़ी और बणी क्लस्टर के प्रधानाचार्य शामिल रहे.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 28 जुलाई को सभी केंद्रों में नामांकित जमा एक और जमा दो कक्षा के बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद 5 अगस्त को जिले की सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के जमा एक और जमा दो कक्षा के विज्ञान छात्रों की अलग से एक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में समर क्लासेस लगाने वाले छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 'कायाकल्प' कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्कूलों में दैनिक शैक्षणिक प्रक्रिया के दौरान भी इन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी तैयारियों की रूपरेखा तय की जा रही है. सर्वप्रथम राजकीय पाठशालाओं के विज्ञान संकाय के सभी विषयों के अध्यापकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे. बता दें की पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम 4 और 5 अगस्त को निर्धारित किया गया है. इसमें शिक्षकों के साथ कायाकल्प कार्यक्रम के दूसरे चरण पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी.