हमीरपुर: जिला के बसारल में विद्युतकर्मी कमलेश कुमार की लाइन में आई खराबी को ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई. विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मृतक कर्मचारी के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
इस मामले की विधायक सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने जांच की मांग उठाई है. उन्होंने इस हादसे पर शोक व्यक्त्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त्त की हैं. विधायक सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा है कि विभाग इस मामले की जांच करवाए और जो भी दोषी पाया जाता है. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए. उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार हुए विद्युत कर्मी कमलेश कुमार के परिवार को विभाग द्वारा जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए ताकि विद्युतकर्मी के परिवार को कुछ राहत मिल सके.