हमीरपुर: मुख्यमंत्री बनने के 45 दिन के बाद 25 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गृह जिला हमीरपुर पहुंचेंगे. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री के पद पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ली थी. मुख्यमंत्री के पद ग्रहण करने के बाद उनके गृह जिला हमीरपुर के दौरे को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब 45 दिन बाद वह 25 जनवरी को हमीरपुर पहुंचेंगे. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि वह नादौन स्थित अपने घर पर जाएंगे या नहीं.
फिलहाल मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तौर पर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र का दौरा कुछ दिनों के बाद ही करेंगे. दरअसल हिमाचल प्रदेश का 53वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पााठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे. इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अन्यटुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी. जिला प्रशासन ने इस राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी हैं. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बुधवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने कहा कि समारोह में भव्य परेड के अलावा विभिन्न विभागों की झांकियां, प्रदर्शनियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण रहेंगे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को झांकियों की तैयारियां जल्द पूरी करने तथा इनकी थीम से संबंधित सूचनाएं दो दिन के भीतर जिला प्रशासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए. आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 23 से 26 जनवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान भी है. इसलिए भारी बारिश की स्थिति में इस समारोह के कार्यक्रम टाउन हॉल में करवाए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टाउन हॉल में भी सभी प्रबंध करें. उन्होंने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, शिक्षा विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से कहा कि समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां उच्च स्तर की होनी चाहिए. बैठक में अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद पहली दफा हिमाचल आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जानें शेड्यूल