सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर टीहरा नगर परिषद में घरों से कूड़ा उठाने के लिए चार रिक्शा गाड़ियों को लाया गया है. सुजानपुर में अब रिक्शा के माध्यम से ही घरों का कूड़ा उठाया जाएगा, जिसका शुभारंभ नगर परिषद के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान पार्षद रमन भटनागर ने किया.
सुजानपुर के 9 वार्डों के लिए चार रिक्शा को लाया गया है. इससे पहले सफाई कर्मचारी हाथ से खींचने वाले रेड़ी से घरों का कूड़ा करकट उठाते रहे हैं, जिस कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, अब रिक्शा आने से उन्हें कुछ राहत मिलेगी. सफाई कर्मचारी रिक्शा के माध्यम से कूड़ा इकट्ठा करेंगे. साथ ही लोगों को सूखा और गीला कचरा डालने के लिए आग्रह किया जाएगा.
नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक मेहरा ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रिक्शा मंगवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कूड़ा इकट्ठा करने के लिए सफाई कर्मचारियों को रिक्शा दिया जाएगा, जिसमें वे लोगों के घरों से कूड़ा इकट्ठा करेंगे. इसके लिए नगर परिषद ने हाल में ही 4 रिक्शा खरीदे हैं .
वहीं, कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शहर भर में सफाई कर्मचारी की सुविधा के लिए रिक्शा खरीदे गए हैं, ताकि सफाई कर्मचारियों के सूखा और गीला कचरा लोगों से अलग-अलग इकट्ठा कर सकें. उन्होंने कहा कि जल्द ही रिक्शा वार्ड में दिखने शुरू हो जाएंगे.
संजय कुमार ने लोगों से भी आग्रह किया है कि लोग गीला और सूखा कचरा घरों में भी अलग अलग रखें, ताकि ले जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि अधिकारी के बताते ही इस काम को जल्द ही कर लिया गया, जिसके लिए उन्हें सभी ने बधाई दी है.
बता दें कि इस दौरान उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी पार्षद सुमन अटवाल, मनोनीत पार्षद सुधीर भटनागर सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: इस संस्था के सेवादार 19 दिनों से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किए लोगों को दे रहे हैं खाना