ETV Bharat / state

सुजानपुर नगर परिषद: महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाता अधिक, 222 नए मतदाता डालेंगे वोट

नगर परिषद सुजानपुर की नई नगर परिषद बनने से करीब 5781 मतदाता शहर के अलग-अलग वार्डो में अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.आंकड़ों के मुताबिक नई नगर परिषद बनाने के लिए जहां 2844 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. वहीं, उनके मुकाबले 2937 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.222 नए मतदाता नई नगर परिषद बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे और यह वह मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.

sujanpur
sujanpur
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:18 PM IST

सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर की नई नगर परिषद बनने करीब 5781 मतदाता शहर के अलग-अलग वार्डो में अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे इस बार महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाता नगर परिषद सुजानपुर में ज्यादा अपने मत का प्रयोग करेंगे.

महिलाओं के मुकाबले इस बार पुरुष मतदाता अधिक

आंकड़ों के मुताबिक नई नगर परिषद बनाने के लिए जहां 2844 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. वहीं उनके मुकाबले 2937 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. मतलब साफ है की महिलाओं के मुकाबले इस बार पुरुष मतदाता नगर परिषद बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

222 लोग नए मतदाता

हाल ही में सरकार एवं प्रशासन के निर्देश पर नए मतदाता बनाने का भी कार्य शुरू किया गया. इस दौरान नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे उनके मत बनाए गए. जिसमें करीब 222 नए मतदाता नई नगर परिषद बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे और यह वह मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे बात अगर शहर के अलग-अलग वार्डों की करें तो एक नंबर में 11, 2 नंबर में 12, तीन नंबर में 21, 4 नंबर में 50, पांच नंबर में 49, 6 नंबर में 30, सात नंबर में 27, 8 नंबर में 10, और 9 नंबर में 12, नए मतदाता शामिल किए गए हैं जानकारी अनुसार नगर परिषद के अलग-अलग वार्ड से 226 नए मतदाता आवेदन के लिए प्रशासन के पास पहुंचे थे.

5781 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया 10 जनवरी को मतदान प्रातः 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा. सुजानपुर शहर के 5781 मतदाता पने मत का प्रयोग नगर निकाय चुनावों में कर पाएंगे.

ये भी पढें- पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी, ईमानदारी प्रत्याशी को देंगे समर्थन: डॉ. राजन सुशांत

सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर की नई नगर परिषद बनने करीब 5781 मतदाता शहर के अलग-अलग वार्डो में अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे इस बार महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाता नगर परिषद सुजानपुर में ज्यादा अपने मत का प्रयोग करेंगे.

महिलाओं के मुकाबले इस बार पुरुष मतदाता अधिक

आंकड़ों के मुताबिक नई नगर परिषद बनाने के लिए जहां 2844 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगी. वहीं उनके मुकाबले 2937 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. मतलब साफ है की महिलाओं के मुकाबले इस बार पुरुष मतदाता नगर परिषद बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

222 लोग नए मतदाता

हाल ही में सरकार एवं प्रशासन के निर्देश पर नए मतदाता बनाने का भी कार्य शुरू किया गया. इस दौरान नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे उनके मत बनाए गए. जिसमें करीब 222 नए मतदाता नई नगर परिषद बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे और यह वह मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे बात अगर शहर के अलग-अलग वार्डों की करें तो एक नंबर में 11, 2 नंबर में 12, तीन नंबर में 21, 4 नंबर में 50, पांच नंबर में 49, 6 नंबर में 30, सात नंबर में 27, 8 नंबर में 10, और 9 नंबर में 12, नए मतदाता शामिल किए गए हैं जानकारी अनुसार नगर परिषद के अलग-अलग वार्ड से 226 नए मतदाता आवेदन के लिए प्रशासन के पास पहुंचे थे.

5781 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया 10 जनवरी को मतदान प्रातः 8:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा. सुजानपुर शहर के 5781 मतदाता पने मत का प्रयोग नगर निकाय चुनावों में कर पाएंगे.

ये भी पढें- पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी, ईमानदारी प्रत्याशी को देंगे समर्थन: डॉ. राजन सुशांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.