हमीरपुर: कहते हैं जंग में सब जायज है, लेकिन अगर राजनीति का मैदान ही जंग का अखाड़ा बन जाए तो क्या कायदे होंगे? दरअसल हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, प्रदेश में आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में मतदान से ठीक पहले सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की मां का बड़ा बयान सामने आया है. सुजानपुर में एक भाई भाजपा का प्रत्याशी है तो दूसरा उसके खिलाफ जाकर कांग्रेस के साथ खड़ा हो गया है. भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की खिलाफत भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के बगल में बैठकर शुरू कर दी है. यह तमाम घटनाक्रम सुर्खियां बटोर रहा है. (Sujanpur BJP Candidate Ranjit Singh) (Ranjit Singh mother statement on middle son)
सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह की मां ने एक अपील जारी की है. बुजुर्ग मां कौशल्या देवी का कहना है कि उनका बेटा रणजीत सीधा-साधा और ईमानदार है. उनका मंझला बेटा पैसे के लालच में आकर भाई को ही बदनाम कर रहा है. बता दें कि पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के सगे भाई कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ चलते हुए दिखे थे. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें रणजीत सिंह पर अवैध खनन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए थे. वहींं, अब भाजपा प्रत्याशी की मां ने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. (Ranjit Singh brother against him) (himachal Assembly election 2022)
कौशल्या देवी का कहना है कि उनका बेटा रणजीत सिंह ही उनकी देखभाल करता है. उनका एक बीच वाला बेटा उनके दुष्प्रचार में लगा है. यह केवल मात्र पैसों की खातिर अपने भाई को बदनाम करने की साजिश है. जिस विधायक के बगल में बैठकर वह अपने भाई को गालियां निकाल रहा है यह केवल मात्र पैसों का स्टंट है. उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह ईमानदार बेटा है. उसका अवैध खनन से कोई लेना-देना नहीं है. वह कोई अवैध खनन नहीं करता है. उसको केवल मात्र बदनाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर के पूर्व सैनिकों का मिल रहा पूरा समर्थन: रणजीत सिंह राणा