हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम में नौकरी का सपना देखने वाले एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एचआरटीसी बस का हूबहू मॉडल तैयार किया है. नादौन और पालमपुर निवासी दो युवकों ने एचआरटीसी बस का हूबहू वर्किग मॉडल बनाया है, जो एचआरटीसी बस की तरह सड़क पर सरपट दौड़ेने में सक्षम है. खास बात यह है कि बस के इस छोटे मॉडल को रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा. एचआरटीसी के अधिकारियों को यह मॉडल खूब भाया है. अधिकारी इस मॉडल को खरीदने को तैयार हो गए हैं.
दो युवकों ने बनाया HRTC बस का मॉडल: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर से इन दो दोस्तों की इस मॉडल की बिक्री के सिलसिले में बातचीत चल रही है. इस मॉडल को तैयार करने वाले युवाओं का दावा है कि वह आने वाले समय में इससे भी बेहतर मॉडल तैयार करेंगे. 12वीं और 11वीं कक्षा के दो छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है. इन दोनों दोस्तों की कारीगिरी से प्रभावित होकर एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने इस मॉडल को खरीदने के लिए हामी भरी है. इस सिलसिले में दोनों युवकों ने बुधवार को एचआरटीसी के डीडीएम विवेक लखनपाल से मुलाकात की है.
![HRTC Bus Model](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/19232028_hp.png)
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर करेगा मॉडल की खरीद: मॉडल को तैयार करने वाले नादौन के कलूर निवासी शुभम धीमान आईटीआई पास हैं. जबकि पालमपुर के भवारना निवासी आर्यन जमा एक कक्षा के छात्र हैं. दोनों ने एचआरटीसी बस बीएस 6 का मॉडल तैयार किया है, जिसकी कुल लागत 12 हजार आई है. दोनों युवाओं का दावा है कि यह मॉडल पूरी तरह से वर्किग है और एचारटीसी बस की तहर ही सरपट सड़कों पर दौड़ेगा. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल का कहना कि दोनों लड़कों ने बस का बेहतर मॉडल बनाया है. इस मॉडल को खरीदने के लिए युवाओं से बात की गई है.
पहले भी कई गाड़ियों के मॉडल बना चुके हैं: आर्यन ने बताया कि उसे इस कार्य में रूचि है. कक्षा 9वीं से ही इस कार्य में उनका ध्यान है. भविष्य में वह इससे बेहतर मॉडल तैयार करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा उत्तरी भारत में बसों के इस तरह के मॉडल बेहद कम तैयार किए जाते है. वह इस कार्य को और बेहतर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा इससे पहले भी वह कार्टबोर्ड से गाड़ियों के मॉडल तैयार कर चुके हैं.
![HRTC Bus Model](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/19232028_hp2.png)
सड़कों पर दौड़ेगी बस, रिमोट से होगी संचालित: आईटीआई पास शुभम धीमान का कहना है कि इस बस का मॉडल तैयार करने में आर्यन की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा इस बस के लिए चेसिस नंबर उन्होंने 6 हजार रुपये बैंगलोर से मंगवाई है. इस बस के वर्किग मॉडल को बनाने में 12 हजार की लागत आई है. बस का यह छोटा मॉडल पूरी तरह से एचआरटीसी बस की तरह ही सड़क पर दौड़ेगा, जिसे रिमोट से नियंत्रित किया जा सकता है. शुभम का कहना है कि वह एचआरटीसी में नौकरी करना चाहते हैं. वह बस को सबसे बेहतर मॉडल तैयार करने का प्रयास भविष्य में करेंगे.
ये भी पढ़ें: Emergency Landing CM Sukhu Helicopter: सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह?