हमीरपुर: ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उतरे तकनीकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की मांग लगातार तूल पकड़ती जा रही है. वीरवार को हमीरपुर बाजार में रैली निकालने के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से इन छात्रों ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा और साथ ही खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलने के लिए सर्किट हाउस हमीरपुर में भी पहुंच गए.
यहां पर छात्रों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग को ज्ञापन भी सौंपा और अन्य छात्रों की भांति ही उन्हें भी ऑनलाइन परीक्षाओं की सुविधा देने की मांग उठाई. छात्रों का स्पष्ट कहना है कि या तो उन्हें प्रमोट किया जाए या फिर उनके परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं.
छात्र निखिल कुमार का कहना है कि वह लगातार मांग उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को प्रशासन और सरकार की तरफ से लगातार अनसुना किया जा रहा है यदि उनकी मांगे कल तक पूरी नहीं होती हैं तो वह भूख हड़ताल के लिए विवश होंगे.
छात्रा स्नेहा का कहना है कि सरकार के निर्णय की वजह से छात्र डिप्रेशन में हैं छात्रा का कहना है कि वह जब तक मांगे पूरी नहीं होती है प्रदर्शन करेंगे और यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो छात्र सुसाइड करने को भी विवश होंगे.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है, जबकि हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिस वजह से विद्यार्थी लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं.
छात्रों का तर्क है कि उनके पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं हो पाई है और कम उम्र होने की वजह से उन्हें वैक्सीन भी लग नहीं पाई है. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं लेना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू के सैंज में फटा बादल, रात को गांव में आ गई बाढ़