ETV Bharat / state

Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर आपदा प्रभावित को मदद देकर हमीरपुर जिले के छात्रों ने पेश की मिसाल - Government High School Banal

हमीरपुर जिले के राजकीय उच्च पाठशाला बनाल में कुछ अलग अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया गया है. विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आपदा प्रभावित परिवार को मदद देकर ज्ञान की मिसाल कायम की है. पढ़ें पूरी खबर.. (Teachers Day in Hamirpur) (Teachers Day 2023)

Students helped disaster affected in Hamirpur
शिक्षक दिवस पर आपदा प्रभावित को मदद देकर छात्रों ने की मिसाल कायम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 6:27 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के हमीरपुर जिले में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आपदा प्रभावित को मदद देकर मिसाल कायम की है. दरअसल, हमीरपुर जिले के उच्च पाठशाला बनाल में विद्यार्थियों द्वारा आपदा प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता करके शिक्षक दिवस मनाया. बड़ी बात यह है कि यह कदम विद्यार्थियों की पहल से उठाया गया, लेकिन इसमें शिक्षकों के संस्कारों की झलक बखूबी नजर आ रही है. स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से कुछ अलग कर दिखाया.

अलग अंदाज में मनाया शिक्षक दिवस: बता दें कि इसी विद्यालय के नजदीक सरोल गांव में पिछले दिनों बारिश के कारण भूरी देवी के मकान को क्षति पहुंची थी. जिनके घर के बच्चे इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हेडमास्टर रवि दास के निर्देशानुसार विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों से पीड़ित परिवार की सहायता के लिए छोटी सी राशि 7150 रुपये इकट्ठे किया. जिसके बाद शिक्षक दिवस के मौके पर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की गई.

शिक्षा संवाद में पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि: दरअसल, बुधवार को विद्यालय में शिक्षा संवाद भी किया गया. जिसमे 32 अभिभावकों ने भाग लिया. शिक्षा संवाद के अवसर पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की गई. वहीं, इस बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. पाठशाला के हेडमास्टर रवि दास ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा है और इसे शिक्षक दिवस का बेहतरीन तोहफा करार दिया है.

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2023: राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित, राजभवन में हुआ समारोह

हमीरपुर: प्रदेश के हमीरपुर जिले में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आपदा प्रभावित को मदद देकर मिसाल कायम की है. दरअसल, हमीरपुर जिले के उच्च पाठशाला बनाल में विद्यार्थियों द्वारा आपदा प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता करके शिक्षक दिवस मनाया. बड़ी बात यह है कि यह कदम विद्यार्थियों की पहल से उठाया गया, लेकिन इसमें शिक्षकों के संस्कारों की झलक बखूबी नजर आ रही है. स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से कुछ अलग कर दिखाया.

अलग अंदाज में मनाया शिक्षक दिवस: बता दें कि इसी विद्यालय के नजदीक सरोल गांव में पिछले दिनों बारिश के कारण भूरी देवी के मकान को क्षति पहुंची थी. जिनके घर के बच्चे इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हेडमास्टर रवि दास के निर्देशानुसार विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों से पीड़ित परिवार की सहायता के लिए छोटी सी राशि 7150 रुपये इकट्ठे किया. जिसके बाद शिक्षक दिवस के मौके पर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की गई.

शिक्षा संवाद में पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि: दरअसल, बुधवार को विद्यालय में शिक्षा संवाद भी किया गया. जिसमे 32 अभिभावकों ने भाग लिया. शिक्षा संवाद के अवसर पर पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान की गई. वहीं, इस बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. पाठशाला के हेडमास्टर रवि दास ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा है और इसे शिक्षक दिवस का बेहतरीन तोहफा करार दिया है.

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2023: राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को किया सम्मानित, राजभवन में हुआ समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.