हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का माहौल पिछले डेढ़ हफ्ते से तनावपूर्ण बना हुआ है. जेएनयू मामले से शुरू हुई एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यहां आए दिन कॉलेज कैंपस के आसपास हो रहे लड़ाई झगड़ों से माहौल खराब हो रहा है.
बुधवार को भी हमीरपुर कॉलेज के लाइब्रेरी गेट और एंट्री गेट के पास दो अलग अलग झड़पें हुईं. इनमें करीब चार छात्रों को चोटें आईं हैं. पहले झगड़े में लाईब्रेरी गेट के पास दोनों संगठनों के कुछ कार्यकर्ता बीते दिनों सोशल मीडिया पर हुई कुछ टिप्पणियों के चलते आपस में झगड़ गए. इस दौरान तीन छात्र जख्मी हो गए. इनमें दो छात्र एक संगठन के जबकि एक छात्र दूसरे संगठन का शामिल है.
वहीं, दूसरे झगड़े में एक संगठन का कार्यकर्ता कॉलेज के कैंटीन गेट के पास था. तभी एक बाहरी युवक और उसमें झगड़ा हो गया. इसमें कॉलेज छात्र को चोटें आई हैं. इस मामले में भी छात्र ने पुलिस में शिकायत दी है. वहीं, कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि यह झगड़े कॉलेज कैंपस में नहीं हुए हैं. दोनों छात्र संगठनों ने उन्हें बकायदा माहौल को सौहार्दपूर्ण रखने के लिए लिखित पत्र दिए हैं. दूसरी तरफ दोनों छात्र संगठन एक दूसरे पर माहौल को खराब कर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
डीएसपी हमीरपुर हितेश लखन पाल ने कहा कि मामले में क्रॉस केस किया गया है. दो छात्रों की ओर से शिकायत मिली है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.